LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

तुम्हें जो मैंने देखा

(Tumhe Jo Maine Dekha)

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
धिन क धिन

तुम भी हो मैं भी हूँ
पास आओ तो कह दूँ
आखिर क्यूँ पल में यूँ दीवाना मैं हो गया
तुम्हें जो मैंने देखा
तुम्हें जो मैंने जाना
तुम्हें जो मैंने देखा
तुम्हें जो मैंने जाना
जो होश था वो तो गया हा
बदन की ये खुशबू जगाने लगी जादू
तो होके बेकाबू दिल खो गया
तुम्हें जो मैंने सोचा तुम्हें जो मैंने माना
तुम्हें जो मैंने देखा तुम्हें जो मैंने जाना
जो होश था वो तो गया हा
हइला होका
हइला होका

इतनी क्यूँ तुम खुबसूरत हो के सबको हैरत हो
दुनिया में सचमुच ही रहती है
परियों से भी ज्यादा प्यारी सी लड़की कोई
हाँ इतनी क्यूँ बोलो हसीं तुम हो जो देखे गुमसुम हो
देखो न मैं भी हूँ खोया सा बहका सा
मुझपे भी छाई है दीवानगी
तुम्हीं को मैंने पूजा तुम्हीं को चाहा पाना
तुम्हें जो मैंने देखा तुम्हें जो मैंने जाना
जो होश था वो तो गया हा
बदन की ये खुशबू जगाने लगी जादू
तो होके बेकाबू दिल खो गया
तुम्हें जो मैंने देखा तुम्हें जो मैंने जाना
तुम्हें जो मैंने देखा तुम्हें जो मैंने जाना
जो होश था वो तो गया हा
धिन क धिन
मममिआ कुलरिआ नाबिदा
मममिआ कुलरिआ नाबिदा
नाबिदा ओलामिआ
ऊह
मममिआ कुलरिआ नाबिदा
मममिआ कुलरिआ नाबिदा
नाबिदा ओलामिआ

तुम भी हो मैं भी हूँ पास आओ तो कह दूँ
तुमने जो देखा तो क्या जाने क्या हो गया
जाने क्यूँ रहती हूँ खोयी सी जागी ना सोयी सी
अब दिल में अरमां है साँसों में तूफाँ है
आँखों में ख्वाबों की है चांदनी
हाँ जाने क्यों बहका सा ये मन है महका सा ये तन है
चलती हूँ इतरा के इठला के शरमा के
बलखा के जैसे कोई रागिनी
तुम्हें जो मैंने समझा तुम्हें जो पहचाना
तुम्हें जो मैंने देखा तुम्हें जो मैंने जाना
जो होश था वो तो गया हा
बदन की ये खुशबू जगाने लगी जादू
तो होके बेकाबू दिल खो गया
तुम्हें जो मैंने देखा तुम्हें जो मैंने जाना
तुम्हें जो मैंने देखा तुम्हें जो मैंने जाना
तुम्हें जो मैंने देखा तुम्हें जो मैंने जाना
तुम्हें जो मैंने देखा तुम्हें जो मैंने जाना

WRITERS

ANU MALIK, JAVED AKHTAR

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other