जबसे चढ़ा है तेरा रंग सोनिये
सारी दुनिया से छुटा मेरा संग सोनिये
देखलू तुझे तो कुछ कहा नही जाये
देखे बिना तुझको रहा नहीं जाये
देखलू तुझे तो कुछ कहा नही जाये
देखे बिना तुझको रहा नहीं जाये
मन में लगी है कैसी अगन सोनिये
मन मैं लगी है कैसी अगन सोनिये
सारी दुनिया से छुटा मेरा संग सोनिये
तू है तो सांसें चलती ही जाये
तू जो नहीं तो इन्हें कौन समझाए
तू है तो सांसें चलती ही जाये
तू जो नहीं तो इन्हें कौन समझाए
हो गयी हूँ ऐसी मैं मगन सोनिया
हो गयी हूँ ऐसी मैं मगन सोनिया
नाम की हूँ तेरे मैं मनन सोनिया
जिंदगी तू मेरी सोनिये (जिंदगी तू मेरी सोनिये)
बंदगी तू मेरी सोनिये (बंदगी तू मेरी सोनिये)