ज़िन्दगी, तू ही मेरी ज़िन्दगी है
दिल्लगी, तू ही मेरी दिल्लगी है
तेरे बिना साँस ले ना सकूँ
इतना हसीं एहसास है, तू जो मेरे पास है
इतना हसीं एहसास है, तू जो मेरे पास है
सुकूँ मिले तुझे देखूँ तो...
सुकूँ मिले तुझे देखूँ तो तुझसे जुड़ा हर ख़्वाब है
ज़िन्दगी, तू ही मेरी ज़िन्दगी है
कहीं तू मुझसे दूर ना जाना
कहीं तू मुझसे रूठ ना जाना
मेरे हर ख़्वाबों में, मेरे ख़यालों में
ज़िन्दगी, तू ही मेरी ज़िन्दगी है
दिल्लगी, तू ही मेरी दिल्लगी है