LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Share icon
Lyrics
मुझे तुमसे हैं कितने गिले
हां हां हां हां
तुम कितने दिन बाद मिले
क्यों क्यों क्यों
मुझे तुमसे हैं कितने गिले
तुम कितने दिन बाद मिले
बोलो इतने दिन क्या किया क्या किया क्या किया

तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

मुझे तुमसे हैं कितने गिले
तुम कितने दिन बाद मिले
बोलो इतने दिन क्या किया

तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

अपनी मम्मी से मेरी बात की
नहीं
नहीं
नहीं
मेरे daddy से मुलाक़ात की
नहीं
नहीं
नहीं
ह हेरा फेरी मेरे साथ की
No never
फिर और भला क्या किया

तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तेरा नाम लिया तुझे याद किया

पिक्चर के टिकट मंगवाए
नहीं
नहीं
नहीं
कोई अच्छी खबर तुम लाये
नहीं
नहीं
नहीं

किस काम मेरे तुम आये
क्या प्यार में तुमने किया

तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

तूने मेरी कदर कुछ जानी हाँ
कभी दी कोई प्रेम निशानी हूँ
कोई बात कभी मेरी मानी
कैसा प्यार ये तुमने किया
क्या किया क्या किया क्या किया

तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया

कब बनूंगी मैं शहज़ादी
अभी
कब मिलेगी हमें आज़ादी
अभी
कभी होगी हमारी शादी
अभी यहीं चलो
हाय राम
अब दिल क्यों थाम लिया क्यों थाम लिया
राम राम राम राम राम राम

तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया
तुझे याद किया तेरा नाम लिया
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो (तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया हो)
तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया (तेरा नाम लिया हो तुझे याद किया)
तुझे याद किया तेरा नाम लिया (तुझे याद किया तेरा नाम लिया)

WRITERS

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other