दो तेरी अंखिया, दो मेरी अंखिया
दो तेरी अंखिया, दो मेरी अंखिया, अंखिया हो गयी चार
लोग इसी को कहते है इश्क़ मोहब्बत प्यार, इश्क़ मोहब्बत प्यार
एक तेरा दिल एक मेरा दिल, दो दिल एक झंकार
लोग इसी को कहते है इश्क़ मोहब्बत प्यार, इश्क़ मोहब्बत प्यार
है तेरा नाम सिपैया, नाम तो में जानू तू मेरा चितचोर है
वो जिसके कारण चोर सिपैया बन गया, वो तू है वो या कोई और है
अब कुछ होगा अब नही होता हमसे इंतजार
अब कुछ होगा अब नही होता हमसे इंतजार
लोग इसी को कहते है इश्क़ मोहब्बत प्यार, इश्क़ मोहब्बत प्यार
दो तेरी अंखिया, दो मेरी अंखिया, अंखिया हो गयी चार
लोग इसी को कहते है इश्क़ मोहब्बत प्यार, इश्क़ मोहब्बत प्यार
दिल क्या जान भी दे दी और तुझे में क्या दू
आ तेरी ज़ुल्फो मे ये दिल का फूल लगा डू
मेरे गले मे बस रहने दे इन बाहो का हार
मेरे गले मे बस रहने दे इन बाहो का हार
लोग इसी को कहते है इश्क़ मोहब्बत प्यार, इश्क़ मोहब्बत प्यार
दो तेरी अंखिया, दो तेरी अंखिया
लाज मुझे लाख माना करती, ये जोबन लेता है अंगड़ाइयां
हे आती है जब जब तेरी याद तो बजती है दूर कही शहनाइयाँ
रात हो या दिन अब तडपे बिन आता नही करार
रात हो या दिन अब तडपे बिन आता नही करार
लोग इसी को कहते है इश्क़ मोहब्बत प्यार, इश्क़ मोहब्बत प्यार
दो तेरी अंखिया, दो मेरी अंखिया अंखिया हो गयी चार
लोग इसी को कहते है इश्क़ मोहब्बत प्यार, इश्क़ मोहब्बत प्यार
एक तेरा दिल के मेरा दिल, दो दिल एक झंकार
लोग इसी को कहते है इश्क़ मोहब्बत प्यार, इश्क़ मोहब्बत प्यार
दो तेरी अंखिया, दो तेरी अंखिया
हा दो मेरी अंखिया, दो मेरी अंखिया