logo
Share icon
Lyrics
यार मेरा मेरा (मेरा आ आ)

मेरा यार यार मुझ में मेरा प्यार प्यार तुझ में
मेरा यार यार मुझ में मेरा प्यार प्यार तुझ में
मुझसे खो गए हां मुझसे खो गए हो तुम
तेरी यादों में हाँ तेरी यादों में मैं घूम
हँसते मुझपे दिन मेरे रातें ही हैं जो करती हैं चुगलियां

मेरा यार यार मुझ में मेरा प्यार प्यार तुझ में
मेरा यार यार मुझ में मेरा प्यार प्यार तुझ में

ओ यारा तेरे नाल अँखियाँ लागियाँ की ऐसियां
साइजियां मुहब्बतां पकियाँ की मेरे पीछे
इश्क़ पयान है दिल मेरा थिरक गया (या)
ओ यारा तेरे नाल अँखियाँ लागियाँ की ऐसियां (आ आ)
साइजियां मुहब्बतां पकियाँ की मेरे पीछे (यारा)
इश्क़ पयान है दिल मेरा थिरक गया यारा (आ आ)

हो ख्वाब देखे तेरे जागे जागे मैंने
नींदों पे पहरा है तेरा आ
रात कटें तारे गिनते हुए सारे चाँद में चेहरा है तेरा
रातों की सजा हो
सुबह का नशा हो तुम

तेरी याद में हाँ तेरी याद में मैं घूम
हँसते मुझपे दिन मेरे
रातें ही है जो करती हैं चुगलियां
मेरा यार यार मुझ में मेरा प्यार प्यार तुझ में
मेरा यार यार मुझ में मेरा प्यार प्यार तुझ में

हो.वो करेंगे बहाने
मिलने के सारे
पर अब मिलोगे तुम कहाँ
आयेंगे छू के
घर को तुम्हारे
और हम जलेंगे ख़ामख़ा
साँसों में घुला हो
प्यार का धुंआ हो तुम

तेरी यादों हाँ तेरी यादों में मैं घूम
हँसते मुझपे दिन मेरे
रातें ही हैं जो करती हैं चुगलियां

मेरा यार यार मुझ में मेरा प्यार प्यार तुझ में
मेरा यार यार मुझ में मेरा प्यार प्यार तुझ में

ओ यारा तेरे नाल अँखियाँ लागियाँ की ऐसियां (हो गया आ)
साइजियां मुहब्बतां पकियाँ की मेरे (आ आ)
पीछे इश्क़ पयान है दिल मेरा थिरक (आ आ)
ओ यारा तेरे नाल अँखियाँ लागियाँ की ऐसियां (या आ आ)
साइजियां मुहब्बतां पकियाँ की मेरे पीछे (आ आ)
इश्क़ पयान है दिल मेरा थिरक गया (आ आ)
हो रुल पावे जावे मंगदा या रंग गजरा लगा के मुश्किल (मेरा आ)
यादों में गाने वाने गाके पीछे इश्क़ पयान है (आ आ)
दिल मेरा थिरक गया (आ आ)

WRITERS

Pritam

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other