आसमान से लड़के चाँद लाया हूँ
तारे वारे भी तोड़ लाया हूँ
तुझपे कुरबान होने आया हूँ
मैं तेरी जान होने आया हूँ
तुझसे रोशन ये मेरे दिल का कोना कोना है
जन्मो जन्मो का तू मेरा सबन सलोना है
तुझसे रोशन ये मेरे दिल का कोना कोना है
जन्मो जन्मो का तू मेरा सबन सलोना है
तेरी बाँहों में तेरे साथ हसना रोना है
रब को समझा बुझा के आया हूँ
माता रानी से कहके आया हूँ
आसमान से लड़के चाँद लाया हूँ
तारे वारे भी तोड़ लाया हूँ
ये सीना चीर के मेरा तुझे दिखना है
दिल मेरा दिल नही ये तेरा आशियाना है
ये सीना चीर के मेरा तुझे दिखना है
दिल मेरा दिल नही ये तेरा आशियाना है
तुझे अब तो, तेरा हर पल यही बिताना है
शर्त पूरी मैं करके आया हूँ
आसमान से लड़के चाँद लाया हूँ