LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Kisi Ka Ban Ja

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
जैसा जिस्के यार का चेहरा
वैसा ही संसार का चेहरा
किसी को अपना बना ले
हा किसी को अपना बना ले
या किसी का हो जा
किसी को अपना बना ले
हा किसी को अपना बना ले
या किसी का हो जा
हो खुद को पाना है तो फिरो
खुद को पाना है तो फिरो
रहे वफ़ा में खो जा
किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा

किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा

अपना बना ले किसी को किसी को
अपना बना ले किसी को किसी को
अपना बना ले अपना
या किसी का हो जा
किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा

किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा

गीत के अपशिष्ट रागनी चाहिए
राह तारिक है रोशनी चाहिए
होश के अपशिष्ट मयकाशी चाहिए
है तालाब अपनी अपनी सभी की यहा
दर्दे दिल के लिए आशिकी चाहिए
इश्क ही मूरत मूरत
इश्क हाय सूरत सूरत
इश्क़ ही कुदरत कुदरत
इश्क हाय किस्मत
दिल है तो दिल के
वेस्ट दिलादार चाहिये
दिल है तो दिल के
वेस्ट दिलादार चाहिये
दिल है तो दिल के
वेस्ट दिलादार चाहिये
दिल है तो दिल के
वेस्ट दिलादार चाहिये
मुश्किल है प्यार पाना
मगर प्यार चाहिये
मुश्किल है प्यार पाना
मगर प्यार चाहिये

अकल के धोखे में मत आना
अकल को होश नहीं
क्या वो मयकाश है हो
मायाखाने में माधोश नहीं
हो धुध ले कोई आंख नशीली
हा धुध ले कोई आंख नशीली
मस्त नशे में हो जा
किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा
किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा

फूल बीना गुलज़ार अधुरा
जाम बीना मयखवार अधुरा
ताज़ बिना दरबार अधुरा
यार बिना संसार अधुरा
यार बिना संसार अधुरा
आधी धराती आधा अंबरी
ये भी अधूरा वो भी अधूरा
आधी धराती आधा अंबरी
ये भी अधूरा वो भी अधूरा
दोनो के मिल जाने से ही
होता है संसार ये पुरा
होता है संसार ये पुरा
होता है संसार ये पुरा
हर सफर के लिए हमसफर चाहिए
हर सफर के लिए हमसफर चाहिए
हर मुशफिर को एक रहगुजर चाहिए
हर मुशफिर को एक रहगुजर चाहिए
जिंदगी के लिए जिंदगी की कसम
जिंदगी के लिए जिंदगी की कसम
जिंदगी के लिए जिंदगी की कसम
प्यार जिसमे हो ऐसी नज़र चाहिए
प्यार जिसमे हो ऐसी नज़र चाहिए
प्यार जिसमे हो ऐसी नज़र चाहिए
हो जीवन धूप कड़ी है कड़ी है
जीवन धूप कड़ी है कड़ी है
जुल्फों की छाव में तो जा
किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा
किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा
किसी को अपना बना ले
किसी को अपना बना ले
या किसी का हो जा
हो खुद को पाना है तो फिर
खुद को पाना है तो फिर
राहे वफ़ा में खो जा
किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा
किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा
किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा
किसी का बन जा बन जा
किसी का हो जा हो जा

WRITERS

Muqtida Hasan, Nida Fazli, Aadesh Shrivastava

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC, RALEIGH MUSIC PUBLISHING

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other