LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Aaj Ka Arjun

1992

Chali Aana Too

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
हे हे हो हो हो, ओय ओय ओय
पलट तेरा ध्यान किधर हैं गोरी

सूट बूट ये इंग्लिश्तानी
मेरा नाम है भीमा
यानि name my है भीमा
टोपी London वाली
तेरे लिए क्या रूप है बदला
देख ओ धाबे वाली, अरे रुक रुक
चली आना पा पा पा पान पान
चली आना तू पान की दुकान पे
हे हे हे हे साड़े तीन बजे
रास्ता देखूंगा मैं
रास्ता देखूंगा मैं पान की दुकान पे, साड़े तीन बजे
चली आना तू पान की दुकान पे
साड़े उ साड़े मम्म साड़े तीन बजे

तू आ, धिनक धिन धा
चली आ, धिनक धिन धा
काहे गुस्सा करे फिजूल
मैंने मान ली अपनी भूल
मेरा प्यार है सच्चा प्यार
करले मेरा प्यार कबूल
हो हो हो हो ओह ओह हो ओ
काहे गुस्सा करे फिजूल
मैंने मान ली अपनी भूल
मेरा प्यार है सच्चा प्यार
करले मेरा प्यार कबूल
अपनी जोड़ी खूब जमेगी
अपनी जोड़ी खूब जमेगी
मैं भंवरा तू फूल
चली आना पा पा पा पान पान
चली आना तू पान की दुकान पे
हे हे हे हे साड़े तीन बजे
रास्ता देखूंगा मैं पान की दुकान पे
साड़े उ साड़े मम्म साड़े तीन बजे

गोरा बदन गुलाबी गाल तेरे सोने जैसे बाल
खाके पान होंठ हो लाल निखरे तेरा हुस्न कमाल
हो हो हो हो ओह ओह हो ओ
गोरी बदन गुलाबी गाल तेरे सोने जैसे बाल
खाके पान होंठ हो लाल निखरे तेरा हुस्न कमाल
हिरणी जैसी आंखें तेरी, ओ ओ ओ ओ
हिरणी जैसी आंखें तेरी मोरनी जैसी चाल
चली आना पा पा पा पान पान
ओ चली आना तू पान की दुकान पे आहु आहु
आहु साड़े तीन बजे
रास्ता देखूंगा मैं पान की दुकान पे
साड़े उ साड़े मम्म साड़े तीन बजे

नखरेवाली नखरा छोड़ काहे इतना करे गुमान
दीवाने का दिल ना तोड़ अब तो दिल का कहना मान
हो हो हो हो ओह ओह हो ओ
नखरेवाली नखरा छोड़ काहे इतना करे गुमान
दीवाने का दिल ना तोड़ अब तो दिल का कहना मान
तड़पाया तो तड़प तड़प के ओ ओ ओ ओ
तड़पाया तो तड़प तड़प कर दे दूंगा मैं जान
हो आऊंगी रे
हो आऊंगी रे मैं पान की दुकान पे
साड़े साड़े साड़े तीन बजे
हो रास्ता देखूंगी मैं पान की दुकान पे, साड़े तीन बजे

डोंगर उपर डोंगरी
छोरे पे मर गई छोकरी
डोंगर उपर डोंगरी
छोरे पे मर गई छोकरी
डोंगर उपर डोंगरी
छोरे पे मर गई छोकरी
डोंगर उपर डोंगरी
छोरे पे मर गई छोकरी
ताटा ना ना, ता ता रुक रुक रुक रुक गोरी

WRITERS

ANJAAN, BAPPI LAHIRI

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network, Sentric Music

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other