LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

MasterWorks - Asha Bhosle

2016

धीरे धीरे ज़रा ज़रा

(Dheere Dheere Zara Zara)

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
आ आ आ आ आ आ
आ आ आ हा हा हा
ओ धीरे-धीरे, ज़रा-ज़रा
जान-ए-जानां, होने लगा हां
तेरी मीठी बातों पे यकीं
ओ धीरे-धीरे हा ज़रा-ज़रा हा
जान-ए-जानां हा होने लगा
तेरी मीठी बातों पे यकीं
ओ तेरी मीठी बातों पे यकीं
ओ धीरे-धीरे, ज़रा-ज़रा
जान-ए-जानां, होने लगा
तेरी मीठी बातों पे यकीं

कल तक मेरा दिल न माना
तू क्या है ये आज ही जाना
अब दिल पिघलने लगा
ओ कल तक मेरा दिल न माना
तू क्या है ये आज ही जाना
अब दिल पिघलने लगा
हो तूने छेड़ा तार ऐसा
जान-ए-जानां होने लगा
तेरी मीठी बातों पे यकीं
ओ तेरी मीठी बातों पे यकीं
ओ धीरे-धीरे हा ज़रा-ज़रा
जान-ए-जानां, होने लगा
तेरी मीठी बातों पे यकीं

अब जी भर के प्यार करेंगे
संग जियेंगे, संग मरेंगे
ये फ़ैसला कर लिया
ओ ओ अब जी भर के प्यार करेंगे
संग जियेंगे, संग मरेंगे
ये फ़ैसला कर लिया
ओ कभी-कभी, ज़रा-ज़रा
जान-ए-जानां मुझे हुआ
तेरी मीठी बातों पे यकीं
ओ अभी-अभी, पूरा-पूरा
जान-ए-जानां हो ही गया
तेरी मीठी बातों पे यकीं
ओ तेरी मीठी बातों पे यकीं
ओ ला ला ला ला ला ला ला ला
हम्म हम्म तेरी मीठी बातों पे यकीं

WRITERS

RAHUL DEV BURMAN, GULSHAN BAWRA

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other