logo
Lyric cover art as blurred background
Lyric cover art

Khoobsurat

2014

अभी तोह पार्टी शुरू हुई है

(Abhi Toh Party Shuru Hui Hai)

Apple Music logo
Apple Music logo

Deezer logo
Deezer logo

Spotify logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
ऐ या ऐ या

दरवाज़े को कुण्डी मारो
कोई ना बच के जाने पाये
DJ को समझा दो
music ग़लती से
भी रुक ना जाए
थका थका जो फील करे
वो जाके दो
Red Bull गटक ले
और जिसको dance नहीं करना
वह जाके अपनी
भैंस चराए

बस आज की रात है
कल से वही सियापे हैं
जी भर के नाच लो
ना घर वाले
ना मापे हैं
सब पे अपना राज़ है
डरने की क्या बात है
यह तोह बस शुरुआत है
यह तोह बस शुरुआत है

अरे अभी तोह party
शुरू हुई है(है)
अरे अभी तोह party
शुरू हुई है(है)

ये यह तोह बस शुरुआत है

बाद में न कहना कुछ भी
पहले ही दे दूं warning
party चलेगी till
six इन थे morning
जी भर के नाच ले baby
नाच नाच के तोड़ दे sandal
आंटी पुलिस बुला लेगी तो
यार तेरा कर लेगा handle
सूचना जनहित में जारी
जिसको अपनी जान प्यारी
चुप चाप वो floor पे आये
floor पे आके नाचे गाये
नखरे वाखरे न दिखाए
शर्म को कर दे bye bye
Michael Jackson वाले
दो तीन action
करके दिखाए (आउ)
party करनी है (हो)
हम party करेंगे (हो)
किसी के भी पपा से
नहीं डरेंगे(जे)
हम हैं बेटे हम
बाकी सारे पानी कम
हमें रोक के दिखाए
जिसकी bum में है दम

मस्ती है माहौल में(मस्ती है माहौल में)
छायी एक खुमारी है(छायी एक खुमारी है)
सारे थक के बैठ गए पर(सारे थक के बैठ गए पर)
अपनी party जारी है(अपनी party जारी है)

मस्ती है माहौल में
छायी एक खुमारी है
सारे थक के बैठ गए पर
अपनी party जारी है
अरे पन्गा तोह
कोई शुरू करे
अपनी भी गरारी है
jimmy chu की नोक पे
राखी दुनिया सारी है राखी दुनिया सारी है

अरे अभी तोह party
शुरू हुई है(है)
अरे अभी तोह party
शुरू हुई है(है)
अरे अभी तोह party
शुरू हुई है(है)
अरे अभी तोह party
शुरू हुई है(है)
और जिसको dance
नहीं करना
वह जाके अपनी
भैंस चराए
हा हा हा

WRITERS

BADSHAH

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other