logo
Lyric cover art as blurred background
Lyric cover art

Blood Money

2012

Teri Yaadon Se

Apple Music logo
Apple Music logo

Deezer logo
Deezer logo

Spotify logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
हम्म हम्म हम्म आ आ आ
आ आ आ
तेरी यादों से दूरी बेहतर है
करती जीना ये मुश्किल
ये वो बारिश है देती बंजर है
भीग के होगा क्या हासिल
तुझे ही नहीं जब मेरी आरज़ू है
मुझे भी कहाँ फिर तेरी जुस्तज़ू है
ओ ओ ओ ओ
तेरी यादों से दूरी बेहतर है
करती जीना ये मुश्किल
ये वो बारिश है देती बंजर है
भीग के होगा क्या हासिल
तुझे ही नहीं जब मेरी आरज़ू है
मुझे भी कहाँ फिर तेरी जुस्तज़ू है

राहों में ढूँढा करता हूँ (करता हूँ)
जब भी कहीं से गुज़रता हूँ (गुज़रता हूँ)
भूले से तू मिल जा कभी
आँखों को चेहरा दिखा कभी
कोई भी आहट सुनता हूँ
दर पे निगाहें करता हूँ
ऐसा न हो तू हो कहीं
आ के भी मुझसे मिले नहीं

तेरे बिना मैं तन्हाँ हूँ (तन्हाँ हूँ)
वक़्त से टूटा लम्हां हूँ (लम्हां हूँ)
ऐसे ना मुझको सज़ा दे तू
मेरी ख़तायें भुला दे तू
क्यों ये उम्मीद मैं रखता हूँ(रखता हूँ)
क्यूँ ये मैं सोचा करता हूँ(वो)
काश मुझे फिर बुला ले तू
गर हूँ ख़फ़ा तो मना ले तू
तेरी यादों से दूरी बेहतर है
करती जीना ये मुश्किल (मुश्किल)
ये वो बारिश है देती बंजर है (ओ ओ)
भीग के होगा क्या हासिल (ओ ओ)
तुझे ही नहीं जब मेरी आरज़ू है
मुझे भी कहाँ फिर तेरी जुस्तज़ू है

WRITERS

PRANAY, SAYEED QUADRI

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other