LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Jeevan Dhaara [B.O.F]

2009

Paida Karke Bhool Gaya Kyon

Soundtrack
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
पैदा करके भूल गया क्यों
पैदा करने वाला
माता ने जनम दिया डाटा ने पाला
फेका सड़क पे मुझे घर से निकला
ऐसा क्या कसूर भला मैंने किया है
दुनिआ से जो मैंने लिया है
दुनिआ को वो मैंने दिया है
दुनिआ से जो मैंने लिया है
दुनिआ को वो मैंने दिया है

दुनिआ को वो मैंने दिया है

दर्द बन के मै तुम्हारे
दिल में अब रहूँगा
दर्द बन के मै तुम्हारे
दिल में अब रहूँगा
आँसू बन के अब में
तुम्हारी आँखों से बहुनागा
आज तलक तुमने कहा आज मैं कहूंगा
आज तलक मैंने होठो को सिया है
दुनिआ से जो मैंने लिया
दुनिआ को वो मैंने दिया है
दुनिआ से जो मैंने लिया
दुनिआ को वो मैंने दिया है

रहने दो धरम करम की बातें किताबी
रहने दो धरम करम की बातें किताबी
मेरे तो नसीबो में लिख दी खराबी
मेरे तो नसीबो में लिख दी खराबी
मैंने तो शराब पी है
मै तो हूँ शराबी
तुम हो कौन तुम ने
तुम हो कौन तुम ने
मेरा खून किया है
दुनिआ से जो मैंने लिया
दुनिआ को वो मैंने दिया है
दुनिआ से जो मैंने लिया
दुनिआ को वो मैंने दिया है
दुनिआ को वो मैंने दिया है
दुनिआ को वो मैंने दिया है
दुनिआ को वो मैंने दिया है
दुनिआ को वो मैंने दिया है

WRITERS

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other